आगरा। डीसीपी सिटी की सर्विलांस टीम ने चोरी और गुम हुए 400 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब 76 लाख रुपए है। यह मोबाइल जब उनके मालिकों को वापस किए गए तो उनके चेहरे खिल गए।
पिछले कुछ महीनों में चोरी और गुम हुए मोबाइलों की कई शिकायतें आईं। डीसीपी सिटी ने इन्हें ट्रेस करने के निर्देश दिए। टीम ने 400 मोबाइल बरामद किए हैं। सोमवार को यह उनके मालिकों को बुलाकर उन्हें दिए गए। कई की पोल तो इस बात को लेकर खुल गई उन्होंने मोबाइल प्रेमिका का को दिए थे। मोबाइल बरामद करने वाली टीम की डीसीपी सिटी ने पीठ थपथपाई है।