एटा। तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए 17 दिन का वक्त बचा है। अलीगंज थाना क्षेत्र सबसे ज्यादा अतिसंवेदनशील है। वहां अपराधियों और अपराध पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरे का सहारा ले रही है। तकनीक के सहारे अलीगंज और जैथरा पुलिस काली नदी की तलहटी में होने वाले अवैध शराब के बड़े धंधे को काबू करने के लिए ड्रोन उड़ा कर उसकी मदद से कच्ची शराब के सौदागर तक पहुंचने की कोशिश में है। इसी परिपेक्ष में पुलिस उपाधीक्षक अलीगंज राजेश कुमार सिंह ने डीएलए न्यूज़ को जानकारी दी के पहले तो अलीगंज में शस्त्र जमा जमा कराना एक चुनौती थी और अब अपराधियों शराब के तस्करों पर नजर रखने के लिए पुलिस को ड्रोन कैमरा दिया गया है। इसी तकनीक के सहारे वे 2 किलोमीटर तक के दायरे में अवैध शराब और इस क्षेत्र में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
थाना जैथरा क्षेत्र के शराब प्रभावित क्षेत्र गिहार कॉलोनी, कस्तूर पुरा,बेगमपुर, लालपुर जहांगीराबाद अन्य संभावित क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाया गया। थानाध्यक्ष डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चिन्हित गांवों में ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी