आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराली जनों का कहना है कि वह दूसरी मंजिल से गिर गई थी जिस वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोनी सिंघल निवासी मुंबई की 13 साल पहले मंडी समिति चौकी क्षेत्र में रहने वाले लक्ष्मण शर्मा से शादी हुई थी, उनके तीन बच्चे भी हैं। शनिवार देर रात उनकी मौत हो गई। ससुराली जनों का कहना था कि वह छत से गिर गई जिस वजह से उनकी मौत हो गई। रात में 1:00 बजे पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मौत की जांच कर रही है।