(गौरव प्रताप सिंह)
आगरा। डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी चिदानंद सरस्वती होंगे। वह मुनी की रेती स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही वह भारतीय संस्कृति शोध प्रतिष्ठान, ऋषिकेश तथा पिट्सबर्ग के हिंदू जैन मंदिर के भी संस्थापक अध्यक्ष हैं।
29 मार्च को विश्वविद्यालय का 87 वां दीक्षांत समारोह मनाया जाएगा। दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आज भी कुलपति ने पूरे दिन दीक्षांत समारोह की तैयारियों संबंधी बैठक लीं। कुलपति ने कहा कि इस बार के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संत स्वामी चिदानंद महाराज को आमंत्रित किया जा रहा है।
इधर विश्वविद्यालय के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा कि कोई संत यहां दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में आएंगे। छात्रों का कहना है कि संत महाराज यहां ऐसा कुछ चमत्कार कर जाएं कि इस विश्व विद्यालय की छवि सुधर जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इसी दीक्षांत समारोह से आवासीय इकाई के प्रत्येक पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पदक दिए जायेंगे। अगले 7 दिनों में सक्रिय वन व्यू सॉफ्टवेयर चालू होने की बात कही गई। कुलपति ने यह भी कहा कि तैतरीय उपनिषद के मंत्रों के साथ होगा शोभायात्रा का संचालन होगा।