आगरा। मोबाइल नहीं दिलवाने पर एक किशोर परिजनों से नाराज होकर घर छोड़कर चला गया। किशोर के गायब होने पर गांव में खलबली मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर किशोर को बरामद करने के लिए तीन टीमें गठित कर दी। 24 घंटे के अंदर किशोर को बरामद कर लिया गया है। वह मुरैना में मिला।
बनवारी पुत्र वीर बहादुर जाटव निवासी ग्राम बीकापुर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनके भाई मोनू भाई को कोई व्यक्ति अज्ञात मोटरसाइकिल से ले गया है। अपहरण की सूचना पर इंस्पेक्टर ने तत्काल मुकदमा दर्ज कराया। एसीपी सैया पियूष कांत राय भी मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने तीन टीमों को सुराग लगाने के लिए लगाया। कैमरे के माध्यम से पुलिस जांच करते हुए मुरैना तक पहुंची और वहां से मोनू को बरामद कर लिया। मोनू को 24 घंटे के अंदर बरामद करने पर पुलिस अधिकारियों ने थाना पुलिस को शाबाशी दी है। मोनू के बरामद होने पर उसके परिजनों ने भी पुलिस अधिकारियों और इंस्पेक्टर का धन्यवाद किया है।