आगरा। ताजगंज के एक स्पा सेंटर पर एसओजी और थाना पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने मौके से चार युवतियों, तीन ग्राहकों, दो स्पा सेंटर संचालक और एक कर्मचारी को पकड़ा है।
बता दें कि एसओजी को सूचना मिली थी कि विभव नगर में अरोमा स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। व्हाट्सएप पर युवतियों की फोटो भेज कर ग्राहक बुलाए जाते हैं। टीम के सदस्यों ने पुलिस कमिश्नर को इस बात की सूचना दी। पुलिस कमिश्नर ने एसओजी और थाना पुलिस से मौके पर दबिश देने के लिए कहा। टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि तीन युवतियां आगरा की रहने वाली हैं। एक फिरोजाबाद की रहने वाली है। चारों ही पति से अलग रहती हैं। सूत्रों का कहना है कि ताजगंज और सिकंदरा में जमकर देह व्यापार हो रहा है।