आगरा। सदर तहसील से स्टांप विक्रेता का 10 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हुआ था। पुलिस ने चोरी करने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। योजना में उनका चाचा भी शामिल था, उसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। इधर चोरों के पास से पुलिस महज 84 हजार ही बरामद कर सकी है।
18 जनवरी को स्टांप विक्रेता मुस्ताक का 10 लाख रुपए से भरा बैग चोरी हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कुछ लोगों की शिनाख्त हुई थी पुलिस ने विशाल गोस्वामी और शिवम निवासी मैनपुरी को गिरफ्तार किया है। दोनों के साथ उनका चाचा धर्मेंद्र गोस्वामी भी शामिल था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि धर्मेंद्र और शिवम ऑटो बुक कर तहसील चौराहे पर पहुंच गए थे। इसके बाद चाचा के मिलने वालों के साथ वह तहसील परिसर में अंदर गए। यहां स्टांप विक्रेता को बैंक में रुपए रखते हुए देख लिया था। मौका मिलते ही वह बैग लेकर चले गए। पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों ने बताया है कि बैग में 6 लाख रुपये ही निकले थे। सभी के हिस्से में डेढ़ लाख रुपए आए थे। कुछ रकम वह जुए में हार गए हैं। कुछ उन्होंने खर्च कर दी है। वांछित दो आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।