आगरा। एत्मादपुर थाना पुलिस और आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपए की शराब पकड़ी है। चालक मौके से फरार हो गया था। गाड़ी के नंबर से गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम एक्सप्रेस वे के नीचे बने कुबेरपुर कट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक का चालक उन्हें देखकर भाग गया। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को कुछ शक हुआ। वह मिनी ट्रक के नजदीक पहुंची। ट्रक का तिरपाल खोलकर देखा गया तो पीछे सफेद बोरों में कागज के टुकड़े भरे हुए थे। जब बोरों को हटाकर देखा गया तो आबकारी विभाग के निरीक्षक और कर्मचारी दंग रह गए। ट्रक में शराब की पेटियां रखी हुई थीं। जब आबकारी कर्मचारियों ने शराब की पेटियों को खोलकर देखा तो उसमें पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब पायी गई। इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि 188 पेटी बरामद हुई हैं जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है।
