आगरा। सदर थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड पर कार सवार बदमाशों ने कोरियर कंपनी के कर्मचारियों को ओवरटेक करके 200 किलो चांदी लूट ली। 200 किलो चांदी लूट की सूचना पर एडीजी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने घटना के खुलासे को कई टीमें बनाई हैं।
कोरियर कंपनी के कर्मचारी आकाश और उसका साथी स्विफ्ट डिजायर कार से 200 किलो चांदी लेकर धोलपुर की तरफ जा रहे थे। रोहता तिराहे के पास होंडा अमेज कार से आए चार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया और तमंचा दिखाकर उनकी डिग्गी में से 200 किलो चांदी लूट ली। कर्मचारियों ने बदमाशों के जाने के बाद लूट की पुलिस को सूचना दी। एडीजी राजीव कृष्ण और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि चांदी के साथ बदमाश एक लाख रुपए भी उनसे लूट ले गए हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमें बना दी गई हैं।