आगरा। सिकंदरा थाना क्षेत्र में दो लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे। पुलिस को उनके आने की सूचना मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें वारदात करने से पहले ही दबोच लिया। दोनों ही बेहद शातिर बताए जा रहे हैं।
इंस्पेक्टर सिकंदरा बलवान सिंह को सूचना मिली कि कीठम के पास में दो बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए हौंडा सिटी से आए हैं। इंस्पेक्टर फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने दोनों लुटेरों जितेंद्र और विवेक को पकड़ लिया। दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से दो तमंचे मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे थोड़ी ही देर में लूट करने वाले थे। इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने बताया कि दोनों का ही आपराधिक इतिहास है।