आगरा। आगरा में मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीमों ने चार जूता निर्यातकों और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी पर छापा मार कार्रवाई की है। छापा पड़ने के बाद खलबली मची हुई है। हालांकि छापा पड़ने की अभी तक किसी अधिकारी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
आगरा में सुबह आयकर विभाग की कई अलग-अलग टीम जूता निर्यातकों और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक के यहां पहुंची। जहां-जहां टीम पहुंचीं वह स्थान धौलपुर हाउस, विजयनगर आदि हैं। आगरा में आयकर विभाग की टीम के द्वारा छापा मारने के बाद कई निर्यातकों के बीच में खलबली मची हुई है। टीम की जांच पड़ताल खबर लिखे जाने तक जारी है।