आगरा। शमसाबाद क्षेत्र में चोरों ने दंपत्ति को कमरे में बंद कर दूसरे कमरे में रखे ज्वेलरी और नगदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
शैलेश कुमार पुत्र राम आसरे निवासी गोपाल पुरा जैन मंदिर के पास ने बताया कि वह पिछले करीब दस वर्ष से नरेंद्र अग्रवाल के मकान में किराये पर रहते हैं। बीती रात अपने एक कमरे का ताला लगा कर दूसरे कमरे में पत्नी और बच्चों के साथ सो रहे थे। चोर छत के रास्ते से घर में घुस गए और कमरे में सो रहे दंपती को बाहर से कुंडी लगा कर दूसरे कमरे का ताला तोड़ कर कमरे में रखे 40 हजार रुपये की नगदी के साथ ज्वेलरी लैपटॉप, मोबाइल चोरी कर ले गए। सुबह जागने पर चोरी की जानकारी हुई तो घटना की जानकारी पुलिस को दी।