आगरा। मन्दिर में चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इनके कब्जे से घण्टे, दानपात्र, पंखा, आरती करने वाला बिजली का ढोल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
गुरुवार को श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर के पुजारी ने देखा था कि मन्दिर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। फर्श पर सामान फैला हुआ था। मन्दिर से दान पेटी, पैसे, दीपक, घण्टे, दीपदान, आरती वाली बिजली ढोल, बाल्टी, पंखा सहित अन्य सामान चोरी हो गया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस चेकिंग पर थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संकट मोचन हनुमान मंदिर से चोरी करने वाले चोर चोरी के सामान सहित सामान को बेचने की फिराक में जूता प्रदर्शनी से राजगढ़ नगर जाने वाला रास्ते पर कहीं जाने हेतु खड़े हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों चोरों को पकड़ लिया। इनके नाम रिजवान कुरैशी पुत्र जफरुद्दीन उर्फ जफरू कुरैशी, शाहरुख पुत्र सलम्मो कुरैशी, इमरान उर्फ गब्बर पुत्र कल्लू कुरैशी हैं।