नई दिल्ली /मॉस्को. यूक्रेन के साथ चल रही जंग के बीच आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने परमाणु फोर्स को अलर्ट कर दिया है. रूस के इस फैसले को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आज नाटो देशों की अहम बैठक बुलाई है. इससे दुनिया में परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ गया है. समझा जाता है कि ऐसे में अब किसी भी समय तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है.
गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज पांचवां दिन है. इन पांच दिनों में यूक्रेन पर कब्जा नहीं हो पाने से रूस के राष्ट्रपति पुतिन काफी नाराज हैं और उन्होंने परमाणु फोर्स को संभावित हमले के लिए सतर्क कर दिया है. यदि रूस ने ऐसा कोई कदम उठाया तो इसके नतीजे बहुत गंभीर हो सकते हैं और विश्व युद्ध छिड सकता है.