आगरा। आगरा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। इसे लेकर खलबली मची हुई है। सुरक्षा एजेंसी चौकन्ना हो गई हैं।
चार अक्टूबर को निजी डोमेन से बनाई आईडी जनरल शिवा.76 से मेल भेजा गया। खुद को कई देशों से लड़ने वाला संगठन बताकर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई। सूत्रों के अनुसार इसी तरह की धमकी चार अक्टूबर को 100 से अधिक स्थानों के लिए अलग-अलग भेजी गई थी। सुरक्षा कारणों से पहले आंतरिक जांच और सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया गया। सब कुछ सही मिलने के बाद अब मुकदमा की कार्रवाई की गई है। इंस्पेक्टर शाहगंज कुशल पाल ने बताया कि मेल आईडी की जानकारी साइबर सेल को दी गई है। साइबर सेल मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस और अन्य जानकारियां जुटा रही हैं।