आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की फैक्ट्री है। व्यापारी की फैक्ट्री पर एक युवक चौथ मांगने पहुंचा। युवक ने अपने को मजदूर किसान यूनियन का अध्यक्ष बताया और व्यापारी से 50 हजार रुपये चौथ देने के लिए कहा। व्यापारी ने पुलिस में शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है।
न्यू आगरा निवासी बासु अग्रवाल की दयालबाग में दवाई बनाने की फैक्ट्री है। शुक्रवार को अमित चौधरी निवासी सिकंदरा उनके यहां मजदूर किसान यूनियन का अध्यक्ष बन कर पहुंचा। व्यापारी बासु अग्रवाल को 50 हजार रुपये हर महीने चौथ देने के लिए धमकी दी। व्यापारी ने थाना पुलिस से शिकायत कर दी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है। वह पूर्व में भी फर्जी नेता और फर्जी एसओजी का सिपाही बन चुका है।