आगरा। आगरा में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद कोर्ट बनना शुरू हो गई है। पांच कोर्ट जल्द बनकर तैयार हो जाएंगी।
पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह और अपर पुलिस आयुक्त के केशव चौधरी के लिए सभागार कक्ष में कोर्ट बन रही है। इसके साथ ही कोविड सेल में दो कोर्ट और बन रहे हैं। इन दोनों में एसीपी बैठेंगे। पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट में भी एसीपी के लिए दो कोर्ट बन रहीं हैं।