आगरा। सोमवार रात को चोरों ने ताजगंज, न्यू आगरा और शाहगंज में धावा बोला। तीनों जगह से उन्होंने चोरी की।
दयालबाग में एनिमेट अपार्टमेंट में रहने वाले मनवीर सिंह सिकरवार स्कूल संचालक हैं। वह सोमवार शाम को अपने गांव गए थे। मंगलवार की शाम को जब वह लौट कर आए तो देखा कि घर में अलमारी में रखे 20 लाख रुपये गायब थे, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दूसरी ओर शमशाबाद रोड स्थित हरिओम जो आर्मी बेस वर्कशॉप में कर्मचारी हैं। वह सोमवार शाम को शादी में शामिल होने के लिए गए थे। मंगलवार शाम को लौटे तो देखा कि घर में रखा 22 तोले सोना और एक किलोग्राम चांदी सहित तीन लाख रुपये चोरी हो गए थे। सीसीटीवी में दो चोर कैद हुए हैं। तीसरी चोरी शाहगंज में कमलेश चंद जैन के यहां हुई, उनकी रूई की मंडी में परचून की दुकान है। चोर दुकान के गल्ले में रखे 50 हजार रुपये चोरी करके ले गए हैं।