आगरा। सिकंदरा थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कार, मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड समेत एक लाख रुपए से अधिक कैश बरामद हुआ है।
इंस्पेक्टर सिकन्दरा आनंद कुमार शाही और सर्विलांस टीम संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने देखा सब्जी मण्डी सिकन्दरा के पास तीन युवक क्रिकेट मैच में सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे थे। पुलिस को देख तीनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अमित कुशवाह, अभय चौधरी और नितेश कुशवाह निवासी न्यू आगरा बताए, उन्होंने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैच पर हम ऑनलाइन सट्टा खेलते हैं और खिलाते हैं। मोबाइल पर लाइव मैच देखकर सट्टेबाजी करते हैं और मुनाफा कमाते हैं। हमसे जो पैसे मिले हैं वह लखनऊ टीम के जीतने पर मुनाफे के हैं।