आगरा। बीती रात आगरा में हरीपर्वत और खंदौली में बदमाशों से पुलिस और एसओजी की मुठभेड़ हो गई। दोनों मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों घटनाओं में शामिल पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
सोमवार को पालीवाल पार्क के पास बाइक सवार दो बदमाशों के द्वारा एक महिला से पर्स छिनैती की घटना की गई थी। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार को सूचना मिली लुटेरे फिर कोई घटना करने के लिए क्षेत्र में आए हुए हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में कुरवान उर्फ टोनी पठान उर्फ समीर पुत्र उस्मान निवासी मघटई, जगदीशपुरा के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे और उसके साथी दिलशाद पुत्र लियाकत निवासी अब्बास नगर, जगदीशपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के कब्जे से महिला का पर्स भी बरामद कर लिया गया, जिसमें पर्स और मोबाइल रखे हुए थे। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार, एसआई मोहित कुमार, राजकुमार बालियान, निशामक त्यागी, कॉन्स्टेबल गौतम चौधरी आदि शामिल रहे।
दूसरी मुठभेड़ एत्मादपुर के जिओ मार्ट में लूट करने वाले बदमाशों से खंदौली में हुई। बता दें कि रविवार रात को जिओ मार्ट वेयर हाउस पर चार असलाह धारी बदमाशों द्वारा कम्पनी के 6 लोगों को बंधक बनाकर करीब आठ लाख रूपये की लूट की गई थी। एसओजी ने बदमाशों का सुराग लगा लिया। एसओजी टीम उन्हें पकड़ने गई तो बदमाशों ने एसओजी और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में दो अभियुक्त अमन व अजय के दाहिने पैर में गोली लगी है। तीसरे साथी का नाम प्रवीन है, जिनसे तीन लाख दस हजार नगद व तीन अवैध तमंचा बरामद किये गये हैं। दो बदमाश भाग गए जिन्हें पुलिस पकड़ने में लगी हुई है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, सर्विलांस प्रभारी सचिन धामा, इंस्पेक्टर एत्मादपुर सर्वेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष खंदौली नीरज मिश्रा, चौकी प्रभारी दीपक कुमार आदि शामिल रहे।