आगरा। एक युवती पर युवक जबरन दोस्ती का पिछले कई सालों से दबाव बना रहा है। युवती के द्वारा बार-बार मना करने पर बुधवार को उसने उसके ऊपर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया। युवती के द्वारा परिजनों को फोन कर यह बात बताई गई। परिजन मौके पर पहुंच गए और युवती को थाने ले गए। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
सदर थाना क्षेत्र में एक युवती रहती है। वह सीओडी के पास में ही नौकरी करती है। युवती के साथ सौरव शर्मा नाम का युवक पढ़ता था। वह युवती पर लंबे समय से दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा है। युवती उसे लगातार नजरअंदाज करती रही। बुधवार को युवती अपनी स्कूटी से ऑफिस जा रही थी। तभी सौरव शर्मा ने स्कूटी के आगे मोटरसाइकिल लगाकर उसका रास्ता रोक दिया और बोला कि मैं आखिरी बार पूछ रहा हूं, मुझसे दोस्ती करोगी या नहीं। उसने यह भी कहा कि अगर मुझसे दोस्ती नहीं की तो तुम्हारा चेहरा खराब कर दूंगा। युवती ने कहा कि मैं तुमसे कितनी बार मना करूं। मुझे तुमसे बात नहीं करनी है। यह सुनने के बाद उसने अपनी मोटरसाइकिल में से टॉयलेट क्लीनर निकाला और उसके ऊपर फेंक दिया। युवती एकदम पीछे हो गई जिससे टॉयलेट क्लीनर उसके ऊपर नहीं आ पाया। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।