आगरा। यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार को आ गया है। आगरा में नितिन और पूनम वर्मा ने हाई स्कूल परीक्षा में जिले में संयुक्त रुप से पहला स्थान हासिल किया है। एसडीएलबीएसएमएसवीजी इंटर कॉलेज फतेहाबाद के छात्र नितिन ने 600 में से 580 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं श्रीदेव लाल हायर सैकंडरी स्कूल दांदनियापुर फतेहाबाद की पूनम वर्मा ने भी इतने ही अंक प्राप्त किए हैं। 12वीं कक्षा में संयुक्त रूप से प्रदेश में 10वां और जिले में पहला स्थान पूजा वर्मा और किट्टू जैन ने प्राप्त किया है। बधाई देने के लिए उनके घर पर लोगों का तांता लग गया।
मंगलवार सुबह से ही छात्र और उनके अभिभावक रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। दोपहर में रिजल्ट आने के बाद जिन छात्रों के रिजल्ट में अच्छे नंबर आए वह खुशी से झूम उठे। ज्ञान इंटर कालेज जहारपुरी दहतोरा रोड आगरा की छात्रा ने 600 में से 579 अंक प्राप्त कर हाई स्कूल में दूसरी रैंक पाई है। हर्षित सिंह को जिले में तीसरी रैंक मिली है। एसएसएडीजी महाराज इंटर कालेज डौकी के छात्र हर्षित ने 577 अंक प्राप्त किए हैं। संत एसएच आश्रम जी बीआईसी इंटर कालेज के छात्र प्रशांत कुमार ने 575 अंक लेकर जिले में चौथी रैंक प्राप्त की है। सचिन कुमार जिले में पांचवें स्थान पर रहे। जनता इंटर कालेज जगनेर के छात्र सचिन ने 574 अंक प्राप्त किए हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में प्रदेश में 10वां और आगरा में पहला स्थान प्राप्त करने वाली किट्टू जैन डौकी गांव की रहने वाली हैं। किट्टू चार भाई बहन में तीसरे नंबर की है। पिता यूपी रोडवेज में कंडक्टर हैं। मां गृहिणी हैं। उन्होंने बताया कि वह छह से सात घंटे पढ़ती थीं। उनकी दोनों बड़ी बहनें भी स्कूल टॉपर रही हैं। उनको देखकर ही मुझे प्रेरणा मिली। वह आईएएस बनना चाहती हैं।
12वीं कक्षा में संयुक्त रूप से प्रदेश में 10वां और जिले में पहल स्थान प्राप्त करने वाली पूजा वर्मा भी अपनी सफलता पर खुश हैं। फतेहाबाद के एक छोटे से गांव की रहने वाली पूजा श्रीमती किरन देवी इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। वह अब इंजीनिरिंग की तैयारी करेंगी। उन्हें इंजीनियर बनना है।