आगरा। ताजमहल के अंदर एक पर्यटक द्वारा नमाज पढ़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा ने नाराजगी जताई है।
शुक्रवार को ही दो घंटे के लिए ताजमहल को नमाजियों के लिए खोला जाता है। सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक पर्यटक नमाज पढ़ रहा है, उसके पास में एक महिला भी बैठी हुई है। एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि वीडियो कब का है इस बात की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर अपराध ताजगंज राजकुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।