आगरा। सिक्ख समाज की धार्मिक नुमाइंदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान में श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 8 जनवरी को निकाले जा रहे नगर कीर्तन के संदर्भ में आगरा के अपर उप पुलिस आयुक्त यातायात अरुण चंद ने ट्रैफिक डायवर्जन जारी किया है।
यमुना किनारा मार्ग से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहे होकर करियप्पा चौराहे की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन विक्टोरिया पार्क तिराहे से पुरानी मंडी चौराहा या फूल सैयद चौराहे होकर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। करियप्पा चौराहे से बालूगंज पुलिस चौकी चौराहा होकर बिजली घर या हाथी घाट की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन करियप्पा चौराहे से पुरानी मंडी होकर अपने गंतत्व को जा सकेंगे। सुभाष चंद्र बोस मूर्ति तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन बालूगंज पुलिस चौकी की तरफ नही जाने दिया जायेगा। सदर या क्लब की तरफ से आने वाला यातायात को तारघर चौराहे से मेहर टाकीज की तरफ नही जाने दिया जायेगा। समस्त प्रकार के वाहन करियप्पा, फूल सैयद चौराहे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
बालूगंज पेट्रोल पंप तिराहे से समस्त प्रकार के वाहनों को तारघर चौराहे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। बिजली घर चौराहे से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को चील घर चौराहे से बालूगंज चौराहे की ओर नही जाने दिया जायेगा।यह समस्त वाहन चील घर चौराहे से अमर सिंह गेट से विक्टोरिया पार्क तिराहे से पुरानी मंडी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। ताज व्यू कॉलोनी(आर्मी बेस तिराहे) से किसी भी प्रकार के वाहन बालूगंज पुलिस चौकी की तरफ नही जाने दिया जायेगा। धूलिया गंज चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को घटिया चौराहे की ओर नही जाने दिया जायेगा। रावत पाड़ा तिराहे से फुव्वारा चौराहे की तरफ आने वाले यातायात को रावत पाड़ा तिराहे से दरेसी नंबर 1 की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
पीपल गेट तिराहे से कोतवाली की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को एम एम गेट की ओर से डायवर्ट किया जाएगा। हींग की मंडी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहनों को कोतवाली की तरफ नही जाने दिया जायेगा। सेंट पीटर्स तिराहे से घटिया चौराहे की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को सेंट पीटर्स तिराहे से ही डायवर्ट किया जाएगा।
विजय नगर तिराहा पालीवाल पार्क विश्व विद्यालय से समस्त प्रकार के वाहनों को घटिया की तरफ नही जाने दिया जायेगा। रघुनाथ टाकीज से समस्त प्रकार के वाहनों को घटिया चौराहे की ओर नही जाने दिया जायेगा।