आगरा। शुक्रवार और शनिवार की देर रात से लेकर सुबह तक दो अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए। एक जगह दो ट्रक पलट गए। इसके अलावा दूसरी जगह दो ट्रक आपस में टकरा गए। ट्रक पलटने से सेंट जोंस लोहामंडी मार्ग करीब तीन घंटे तक जाम रहा। वहीं रामबाग पुल पर दो ट्रक टकरा गए। हादसे में क्लीनर की मौत हो गई। वहीं एमजी रोड पर जिलाधिकारी आवास के पास गिट्टी से भरा ट्रक पलटने से करीब 6 घंटे तक जाम रहा।
शुक्रवार रात लगभग दो बजे हाईवे पर दो ट्रकों में टक्कर हो गई। दोनों ट्रक फिरोजाबाद की तरफ से मथुरा जा रहे थे। आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक रामबाग पुल पर ट्रक के ब्रेक लगा दिए। इससे दूसरा ट्रक पीछे से आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा और उसका केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन को तोड़कर चालक और क्लीनर को निकाला। सुबह 10:00 बजे तक जाम लगा रहा। शनिवार दोपहर में इलाज के दौरान क्लीनर जफर की मौत हो गई। दूसरा हादसा जिलाधिकारी आवास के सामने का है। एक ट्रक धौलपुर से गिट्टी लेकर फिरोजाबाद की तरफ जा रहा था। रास्ते में डीएम आवास के पास एमजी रोड पर शनिवार करीब चार बजे चालक को झपकी आ गई। इससे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ा और पलट गया। एमजी रोड पर एक तरफ का यातायात बंद हो गया। एमजी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पुलिस 6 घंटे में ट्रक को क्रेन की मदद से हटवा सकी। तीसरा हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे लोहामंडी से सेंट जोंस की तरफ जाते समय साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक ट्रक पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को केबिन से निकालने की कोशिश की। चालक का पैर फंसा था। केबिन को तोड़कर पुलिस उसे दो घंटे बाद बाहर निकाल सकी।