आगरा। आज सुबह फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में फोर्स गाड़ी में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। चार लोगों की मौत हो गई है। नौ लोग घायल हैं। सभी घायलों का एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
राजस्थान निवासी नेनाराम कि बिहार से शादी हो रही है। वह अपने परिवारी जनों के साथ फोर्स गाड़ी से बिहार जा रहे थे। सुबह 6:00 बजे कोरई टोल के पास ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसा होता देख ग्रामीणों और राहगीरों ने दौड़ लगाई। गाड़ी में सवार 13 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक की एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हुई है। सूचना पर एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। एसपी पश्चिम ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है। अन्य का इलाज चल रहा है। यह सभी बिहार जा रहे थे।