आगरा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को पेट्रोल पंप के पास बाइक सवारों को ट्रक ने टक्कर मार दी। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया।
रविवार दोपहर दो बजे बाइक पर दो लोग खंदारी से सिकंदरा की तरफ जा रहे थे। गुरुद्वारा गुरु की ताल से पहले पेट्रोल पंप के सामने बाइक में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस पर सवार दो युवक दूर जाकर गिरे। एक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम योगेश निवासी दिल्ली बताया गया है। दूसरे युवक की हालत भी गंभीर है। आरोपी ट्रक चालक मौके से भाग निकला।