आगरा। एक टीएसआई पर आरोप है कि वसूली के लिए उन्होंने सोमवार सुबह ऑटो चालकों पर डंडे बरसाए। इस बात को लेकर सभी ऑटो चालक एकत्रित हो गए और उन्होंने हंगामा कर दिया। मामला बढ़ने पर टीएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
सोमवार सुबह टेढ़ी बगिया चौराहे पर टीएसआई भजनलाल ड्यूटी पर थे। खंदौली निवासी सनी और निदेश ऑटो लेकर रामबाग की तरफ आ रहे थे तभी टीएसआई ने ऑटो रोक लिए। चालकों से कहा कि देहात परमिट के ऑटो शहर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते। इस पर चालकों ने रामबाग चौराहे तक जाने की बात कहीं लेकिन टीएसआई ने आगे नहीं जाने दिया। चालकों का आरोप है कि टीएसआई ने डंडे से पिटाई की। इससे दिनेश के हाथ में चोट आ गई। इसके बाद ऑटो चालको ने एकत्रित होकर हंगामा कर दिया। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने बताया कि टीएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया है।