आगरा। सोमवार दोपहर तक भाजपा के दो प्रत्याशी और समाजवादी पार्टी के एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इनके साथ में उनकी पार्टी के पदाधिकारी भी थे।
बता दें कि आगरा में प्रथम चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है। प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। 21 जनवरी तक यह प्रक्रिया चलेगी। सोमवार को फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल नामांकन करने पहुंचे। इनके साथ में सांसद राजकुमार चाहर और जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा थे। थोड़ी देर में एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धर्मपाल सिंह भी नामांकन करने पहुंच गए। दोनों के द्वारा यही कहा गया कि वह रुठे लोगों को बना रहे हैं। वहीं चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित है। बाह विधानसभा सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया है।