आगरा। सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुये एक दर्दनाक हादसे में सड़क पर खड़े ट्रैक्टर में स्विफ्ट डिजायर कार पीछे से टकरा गई और उसमें आग लगने से दो लोग जिंदा जल गए।
माइलस्टोन 60 पर सुबह 6:30 बजे एक ट्रैक्टर खड़ा हुआ था। पीछे से तेज गति में एक कार आ रही थी। इसमें दिल्ली निवासी सोनू और लाला सवार थे। चालक ट्रैक्टर को नहीं देख पाया जिससे कार ट्रैक्टर से टकरा गई। पल भर में ही कार आग का गोला बन गई। इसमें दोनों सवार लोग जल गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी है।