हाथरस। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन किया। कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों ने बैलगाड़ी से जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकन की प्रकिया को पूरा किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने कहा कि महंगाई के इस दौर में वह सिर्फ इसी को चला सकते हैं, क्योंकि पेट्रौल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। देश में पेट्रौल-डीजल आम आदमी की पहुंच से दूर निकल चुका है। इसलिए आज नामांकन करने के लिए हम लोग बैलगाड़ी का सहारा ले रहे हैं।
कांग्रेस के सादाबाद प्रत्याशी मथुरा प्रसाद और कांग्रेस की सिकंदराराऊ विधानसभा सीट से प्रत्याशी क्षवि वार्ष्णेय ने अपने नामांकन के लिए कुछ अलग ही तरीका अपनाया। दोनों प्रत्याशी नामांकन के लिए बैलगाड़ी से कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां कांग्रेस प्रत्याशी की बुग्गी को लेकर समर्थकों और पुलिस के बीच टकराव हो गया। सिकंदराराऊ प्रत्याशी छवि वार्ष्णेय ने बताया कि इस मंहगाई में बैलगाड़ी से ही नामांकन कर सकते हैं।
पेट्रौल की महंगाई से गाड़ियों को खड़ा करना पड़ा है। गांव-गांव पैदल यात्रा कर रही हूं। चूल्हे पर रोटियां सेंकने का काम किया है। यदि मुझे चुना जाता है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, तो हम इन सारी कमियों को खत्म करेंगें। रोड गड्डों से मुक्त होंगी। हम लोग कमर तोड़ मंहगाई से निजात दिलाने का काम करेंगे।