आगरा। आगरा दिल्ली हाईवे पर सोमवार सुबह एक बस ने ट्रक में टक्कर मार दी, जिसमें बस सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार सुबह अरसेना के पास एक बस के आगे ट्रक चल रहा था। बस चालक बस को नियंत्रित नहीं कर पाया जिस वजह से बस ट्रक में पीछे से घुस गई। बस में आगे बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम बबलू निवासी फिरोजाबाद और वरुण निवासी सुल्तानपुर हैं।