आगरा। छत्ता थाना पुलिस ने दो ऐसे लोगों को पकड़ा है जो एक ही संपत्ति पर कई बार लोन ले चुके हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
31 जुलाई 2020 को इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के विधि अधिकारी इमरान खान ने छत्ता थाने में तहरीर दी थी, उन्होंने कहा था कि उनकी कंपनी लोन देने का काम करती है। पूनम शर्मा, दीपक शर्मा, अतुल शर्मा द्वारा कंपनी के ऋण अधिकारी पवन सोलंकी के साथ मिलीभगत कर, कागजों में जालसाजी, हेराफेरी करके 20 लाख रुपए का लोन ले लिया गया। बाद में पता चला जिस संपत्ति पर लोन किया गया है, उस पर कई बार पूर्व में भी लोन लिया जा चुका है। इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि दीपक शर्मा और पूनम शर्मा की गिरफ्तारी कर ली है।