आगरा। गुरुवार को दिनदहाड़े एमएम गेट थाना क्षेत्र में बदमाशों ने अधिवक्ता के बड़े भाई और पत्नि को बंधक बनाकर लूट की थी। शनिवार को पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गुरुवार को चार बदमाश दिनदहाड़े अधिवक्ता पीयूष पाठक के घर में घुस गए थे। बदमाशों ने घर में मौजूद अधिवक्ता की पत्नि और बड़े भाई को बंधक बना लिया था। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूटपाट के दौरान अधिवक्ता की पत्नि के सिर में प्रहार भी किया। इससे वह घायल हो गईं। अधिवक्ता के बड़े भाई नितिन पाठक को बेल्ट से बांध दिया था और मुंह में कपड़ा डाल दिया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस ने दो बदमाश आशीष और जतिन एसएन मेडिकल कॉलेज के पास से गिरफ्तार कर लिए। इनके पास से 7900 रुपये, मोबाइल फोन, सूटकेस, बैंक पासबुक और कुछ गोल्ड बरामद हुआ है। दो बदमाश अर्जुन और कन्हैया अभी फरार हैं। पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने में लगी हुई है।