आगरा। लोहामंडी क्षेत्र में घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ की गई। विरोध पर युवती और उसके नेत्रहीन भाई को पीटा गया। चाकू निकाल लिया। हत्या की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा लिखा है। वहीं एक घटना सिकंदरा क्षेत्र में हुई। स्कूल से घर लौट रही छात्रा को तीन युवकों ने रोक लिया। रुपये का लालच देकर उसे होटल चलने की कहने लगे। मोबाइल नंबर मांगने लगे। पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा लिखा है।
लोहामंडी निवासी पीड़िता बेसन बस्ती की निवासी है। मुकदमे में गजाली को नामजद किया गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी युवक उसके घर में घुस आया। उसके साथ अभद्रता करने लगा। उसने शोर मचाया। शोर सुनकर उसका नेत्रहीन भाई वहां आ गया। गजाली ने उस पर हमला बोल दिया। उसे पीटने लगा। उसने भाई को बचाने का प्रयास किया। आरोपित ने उसे भी पीटा। घर से चाकू ले आया। धमकी देकर गया है कि दोनों को काट देगा। पुलिस ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है।
वहीं सिकंदरा क्षेत्र में आवास विकास कालोनी सेक्टर 16 बी में 16 वर्षीय छात्रा के साथ घटना हुई। छात्रा स्कूल से लौट रही थी। आरेाप है कि रास्ते में बिल्लोचपुरा निवासी मुस्तफा, हनी और आसिफ मिले। छात्रा का रास्ता रोक लिया। उससे उसका मोबाइल नंबर मांगने लगे। छात्रा आगे बढ़ने लगी तो उससे कहा कि चार हजार रुपये देंगे। होटल चल। छात्रा वहां से भागकर अपने घर पहुंची। जानकारी पर परिजनों ने हंगामा किया। आरोपित का एक भाई छात्रा के घर के पास रहता है। मामला पदम प्राइड चौकी पर पहुंचा। देर रात तक इस मामले में समझौते के प्रयास चले। बाद में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा।