आगरा। अछनेरा क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को चपेट में ले लिया। दो की मौके पर ही मौत हो गई है। तीसरा गंभीर रूप से घायल है, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना भरतपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास की है। यहां एक बाइक पर तीन युवक भरतपुर की तरफ से आ रहे थे, उसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एक वाहन ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इसके बाद तीनों युवक दूर उछल कर जा गिरे। हादसा होता देख राहगीरों की मौके पर भीड़ जुट गई। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीसरे की हालत गंभीर है। मृतकों की शिनाख्त शिवम और योगेश के रूप में हुई। सौरभ की हालत गंभीर बताई जा रही है।