आगरा। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बुलेट सवार युवक और युवती की मौत हो गई है। दोनों पड़ोसी थे। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पवन पुत्र सतीश कुमार निवासी नगला अजीता सेक्टर 4, प्रिया पुत्री पपोस कुमार पांडेय निवासी नगला अजीता दोनों पड़ोसी हैं। दोनों बुलेट से सेक्टर 4 की तरफ जा रहे थे। आगे एक खाली लोडर टेंपू खड़ा हुआ था। पवन बुलेट को नियंत्रित नहीं कर पाया जिससे बुलेट लोडर टेंपो में जा घुसी। राहगीरों ने बताया कि बुलेट की स्पीड भी काफी तेज थी। हादसे में दोनों को घायल होता देख राहगीर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा पीके सिंह ने बताया कि दोनों के परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है।