आगरा। कमला नगर थाना क्षेत्र में फैक्ट्री मैनेजर के घर में लूट करने वाले दो और बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इनके पास से लूट की शेष रकम भी बरामद कर ली गई है। बदमाशों को पकड़ने में एएसपी सत्यनारायण की अहम भूमिका रही है।
तीन जनवरी को भगवान नगर में सुनील अग्रवाल के घर पर दो बदमाश पहुंचे थे। बदमाशों ने उनकी पत्नी रेनू अग्रवाल और बेटे कृष्णा को बंधक बनाकर 6.5 लाख और एक मंगलसूत्र की लूट की थी। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए लगी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से उनकी शिनाख्त कर ली थी। पुलिस की मुख्य अभियुक्त रोहित सिंह उर्फ सोनू से मुठभेड़ भी हुई थी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। इसके दो साथी कुलदीप और राजकुमार फरार थे। पुलिस की टीम में इन दोनों को पकड़ने के लिए लगी हुई थी। शनिवार को पुलिस ने दोनों बदमाशों को भी पकड़ लिया है। इनके पास से लूट की शेष रकम एक लाख रुपए और मंगलसूत्र बरामद कर लिया है। दोनों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर कमला नगर उत्तम चंद पटेल, एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित, एसआई राजकुमार, धर्मेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र कुमार, लोकेश कुमार रामकुमार, भूपेंद्र भदौरिया आदि शामिल रहे।