आगरा। माध्यमिक शिक्षा विभाग में चंद दिन में शासन के द्वारा दो PES की तैनाती की गई है। यह तैनाती इस उद्देश्य से की गई है कि यह दोनों अधिकारी आगरा में विभाग की छवि को बदलेंगे। जमीनी स्तर पर सुधार करेंगे।
बता दें कि चंद दिन पहले ही आगरा में मानवेंद्र सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) निरीक्षक बनाया गया है। उन्होंने आते ही विभाग की छवि को सुधारने के लिए दौरे करना शुरू कर दिए हैं। तीन इंटर कॉलेज का उन्होंने निरीक्षण भी किया था, जो शिक्षक अनुपस्थित मिले थे उनका वेतन काटने के निर्देश दिए थे। एक इंटर कॉलेज में छात्रों की संख्या बहुत कम है उसके लिए वह शासन में समायोजन के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं। इधर शासन ने सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक के रूप में विश्व प्रताप सिंह को भी तैनात कर दिया है। वह भी PES हैं। शनिवार को उन्होंने चार्ज ग्रहण कर लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेंद्र सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल आगरा आरपी शर्मा ने कार्यभार ग्रहण कराया। सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए कार्य करेंगे।
