आगरा। फतेहपुर सीकरी में एक होटल से पानी की बोतल लेने के बाद रुपए मांगने पर पीआरबी के सिपाहियों ने संचालक की पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर के द्वारा आरोपी सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।
गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दो पुलिसकर्मी एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। जानकारी करने पर पता चला कि जिस युवक की पिटाई की जा रही है वह एक होटल संचालक है, उसका नाम लोकेश है। लोकेश से बातचीत की गई तो उसने बताया कि बुधवार देर रात पीआरवी पर तैनात दो कॉन्स्टेबल बृजेश और संदीप शराब के नशे में उसके पास आए थे, उन्होंने पानी की बोतल ली। पैसे मांगने पर उसके साथ में पिटाई कर दी। पुलिस कमिश्नर के द्वारा दोनों को निलंबित कर दिया गया है।