आगरा। मलपुरा के नगला रेवती में शनिवार को कुत्ते ने दो वर्ष की बच्ची को काट लिया। आसपास के लोगों ने बालिका को किसी तरह बचाया। घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों का क्षेत्र में आतंक है।
कृष्ण कुमार जूता कारीगर हैं, उनकी पत्नी आशा ने अपनी दो वर्षीय पुत्री रितिका को घर के बराबर में दुकान से टोस्ट लेने भेजा था। दुकान के बाहर खड़े कुत्ते ने रितिका पर हमला बोल दिया, उसके गाल और कान को जख्मी कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने रितिका को बचाया। आशा ने बताया कि कुत्ता पड़ोस में रहने वाली वृद्धा पूरन देवी का है।