-गौरव प्रताप सिंह-
आगरा। डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित स्नातक और परास्नातक कोर्स की परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं। शुक्रवार रात के 11:00 बजे तक ना तो केंद्रों पर कॉपियां पहुंच सकी हैं। ना ही छात्रों के प्रवेश पत्र पहुंचे हैं। इस वजह से कॉलेज संचालक और छात्र परेशान हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 28 नोडल और 210 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। केंद्रों की फाइनल सूची भी शुक्रवार को जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन शुक्रवार रात के 11:00 बजे तक सेल्फ फाइनेंस कॉलेज के छात्रों के प्रवेश पत्र उनकी लॉगिन पर नहीं डाल सका है। इसके साथ ही कॉलेजों में कापियां भी नहीं पहुंची हैं। कॉलेज संचालक जब अपने अपने नोडल सेंटर पर पहुंचे तो वहां बताया गया कि जब उन्हें ही कॉपियां नहीं मिली हैं तो वह कहां से उपलब्ध कराएं। बिना प्रवेश पत्र, कॉपियों के परीक्षाएं कैसे होंगी। इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश से बात करने के लिए उनको फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।