-गौरव प्रताप सिंह-
आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की एक महिला कर्मचारी के मोबाइल से एक कर्मचारी ने विश्वविद्यालय के बदतर हालातों की छात्रों के नाम से करीब 18 शिकायतें की हैं। इस बात के उजागर होने के बाद कुलपति ऑफिस में घमासान मच गया। कुलपति आग बबूला हो गईं। कुलपति ने कर्मचारी की फटकार लगाई। इसके साथ ही एक कमेटी भी बना दी है।
कर्मचारी विशालदीप के साथ आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुनीता सारस्वत कार्य करती हैं। बताया जा रहा है कि जिन छात्रों की विश्वविद्यालय में सुनवाई नहीं होती और उनको चक्कर लगवाए जाते हैं, उनके नाम से कर्मचारी विशालदीप के द्वारा महिला कर्मचारी सुनीता के फोन से सीएम पोर्टल पर विश्वविद्यालय के भ्रष्टाचार की शिकायत की गई हैं। विशालदप के द्वारा करीब 18 शिकायतें की गई। कुलपति प्रोफेसर आशु रानी को जब यह बात कर्मचारी सुखपाल तोमर के माध्यम से पता चली तो उन्होंने महिला कर्मचारी को अपने कार्यालय में बुलाया। सुनीता ने उन्हें बताया कि यह शिकायतें कर्मचारी विशालदीप ने की हैं। इसके बाद कुलपति ने कर्मचारी विशालदीप को अपने पास बुला लिया। कुलपति ने कहा कि आपके बारे में सभी यही बोलते थे कि आप बहुत अच्छा कार्य करते हैं। आपकी कार्यशैली बहुत अच्छी है, लेकिन आपका ऐसा रुख होगा, यह मैंने सोचा नहीं था। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार और अनियमितता हो रही है तो यह चीजें मेरे खिलाफ ही जाएंगी। तुम्हारी सोच गलत है। तुम अपने को सीआईडी का ऑफिसर समझते हो। कुलपति ने कहा कि मुझे सुनीता ने बताया है कि तुम शिकायतें करते हो। कुलपति ने कहा कि यह तो वही बात हो गई कि कुलपति के कार्यालय के अंदर जो आदमी बैठा हुआ है, वही कुलपति की और भ्रष्टाचार की शिकायत कर रहा है। यह क्या है। कुलपति ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बना दी है। कुलपति अब तक के कार्यकाल में पहली बार इतना हायपर हुई जिसे देख सभी आश्चर्यचकित हो गए।