नई दिल्ली। यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अमेरिका में दो से 18 साल के आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन के आपात उपयोग की अनुमति देने से मना कर दिया है। यूएस बेस्ड ओक्यूजेन ने यह जानकारी दी। ओक्यूजेन एक क्लिनिकल-स्टेज बायोफार्मास्युटिकल कंपनी है। इसके पास यूएस और कनाडा के लिए भारत बायोटेक से कोवैक्सीन का लाइसेंस है। ओक्यूजेन ने कहा कि वह बच्चों के लिए कोवैक्सीन के उपयोग के बारे में नियामकीय मंजूरी पाने की दिशा में यूएसएफडीए के साथ लगातार काम करना जारी रखेगी।
यूएस और कैनेडियन बाजार में उपयोग के लिए ओक्यूजेन और भारत बायोटेक ने साथ मिलकर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को तैयार किया था। कंपनी ने नवंबर 2021 में कोवैक्सीन के बच्चों में आपात उपयोग के लिए यूएसएफडीए के पास आवेदन किया था। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन से आपात उपयोग की अनुमति मिली है और यह 20 देशों में आपात उपयोग के लिए अधिकृत है। भारत में अभी तक कोवैक्सीन की 29.18 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है। इसमें 15 से 17 साल के बच्चों को दी गई 8.53 करोड़ खुराक भी शामिल हैं।
केंद्र सरकार ने अभी तक 15 साल से कम आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन करने का फैसला नहीं लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वैक्सीनेशन की अतिरिक्त जरूरत और इसमें और आबादी को शामिल करने को लेकर लगातार परीक्षण किया गया है। भारत में 15-18 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का उपयोग हो रहा है।