आगरा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गुंडई करना भारी पड़ गया है। हरीपर्वत पुलिस द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी करेगी। मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच में खलबली मच गई है।
आज वैलेंटाइन डे था। बजरंग दल के 20-25 कार्यकर्ता पालीवाल पार्क पर पहुंचे। यहां पर कई प्रेमी युगल पकड़ लिए और उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी। कुछ को तो भद्दी भद्दी गालियां भी दी गईं। वहीं कुछ प्रेमी युगल के साथ मारपीट कर दी गई। बताया जा रहा है कुछ कार्यकर्ता तो शराब के नशे में भी थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पालीवाल पार्क में गुंडई किए जाने की सूचना पर इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने कहा कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी हाल में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। इंस्पेक्टर ने अवतार गिल सहित 20-25 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।