आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ने शनिवार को विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए उन्होंने इसकी खुदाई कराई।
उपाध्यक्ष अरुण मौली शनिवार को शहीद स्मारक, सुभाष पार्क पर चल रहे सौंदर्यीकरण के कामों का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गईं। शहीद स्मारक पर लाइट एंड साउंड एवं सौंदर्यीकरण के कार्य के अंतर्गत कराए जा रहे लाइट, वाटर बॉडी, फाउंटेन, पाथवे फीचर बाल आदि कार्यों का उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए की समस्त लाइट और फाउंटेन को संचालित किया जाए और 20 दिसंबर तक सभी कार्य पूरे कर दिए जाएं। वायु विहार रोड पहुंचकर उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता की जांच की। प्राधिकरण इस रोड को नए सिरे से बनवा रहा है। उपाध्यक्ष ने रोड बनाने को डाली गई डबल्यूएमएम की अपने सामने खुदाई करवाई, जो मानकों के अनुरूप 20 सेंटीमीटर पाई गई।