आगरा। हरीपर्वत थाना पुलिस ने वाहन चोर गैंग को पकड़ा है। इनके पास से चोरी के वाहन बरामद किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ शातिर चोर क्षेत्र में वाहन की बिक्री करने के लिए आए हुए हैं। इंस्पेक्टर ने जाल बिछाकर उन्हें पकड़ लिया। इनकी निशानदेही पर 6 स्कूटी बरामद हुई हैं। पुलिस के द्वारा जो मुस्तकीम नाम का चोर पकड़ा गया है उसके ऊपर 9 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मुस्तकीम के अलावा आमिर और शाकिर भी पकड़े हैं।