आगरा। भाजपा के एक वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक में कहासुनी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो को देखकर हर कोई चुटकी ले रहा है।
फतेहाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार को भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन था। इस मौके पर पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा समेत फतेहाबाद के विधायक छोटेलाल वर्मा मंच पर आसीन थे। जितेंद्र वर्मा मंच से भाषण दे रहे थे। शुरू में उन्होंने पार्टी का नारा लगाया और उसके बाद मंचासीन अतिथियों को संबोधित किया। सबसे पहले उन्होंने विधायक छोटेलाल वर्मा नाम लिया। इसके बाद पूर्व मंत्री रामसकल का नाम लिया। इसके बाद वह पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह का नाम लेना चाह रहे थे लेकिन त्रुटिवश उनके मुख से पूर्व विधायक छोटेलाल वर्मा निकल गया। तुरंत ही जितेंद्र वर्मा ने सॉरी बोला लेकिन विधायक छोटेलाल वर्मा मंच से उछल पड़े। जितेंद्र वर्मा को खरीखोटी सुनाने लगे। जनसभा में दोनों के बीच हुई गरमागर्मी पार्टी में चर्चा का विषय बन गई।