आगरा। डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के एक संविदा शिक्षक एक कॉलेज संचालक से पैसे लेते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है जिस संचालक से वह पैसे ले रहे हैं, उस कॉलेज में उन्हें पर्यवेक्षक बनाया गया था। पैसे लेने का वीडियो वायरल हो रहा है।
कॉलेज प्रबंधक विकास भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालय ने उनके कॉलेज में खंदारी में तैनात एक शिक्षक को पर्यवेक्षक बनाया है। उन्होंने कहा कि तुम्हारे केंद्र को डिबार कर दूंगा। ब्लैक लिस्ट में डलवा दूंगा। जब उन्होंने पूछा कि केंद्र पर क्या कमियां हैं। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे समझोगे तो सारी कमियां दूर हो जाएंगी। इसके बाद उनसे एक लाख रुपये की मांग की गई। 80 हजार में बात तय हो गई। 40 हजार देते हुए विकास भारद्वाज ने अपने स्टाफ से वीडियो बनवा लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पर्यवेक्षक का कहना है कि यह वीडियो पुराना है।