आगरा। सोमवार को एसएसपी के सामने एक महिला पेश हुई। वह बोली साहब मुझे पति नहीं बुलेट चाहिए। एसएसपी समझ नहीं पाए कि वह क्या बोल रही हैं। एसएसपी ने उससे पूरी बात पूछी। इसके बाद उसने बताया वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाह रही है। शादी में जो उसे बुलेट दी थी अब वह उसे वापस चाहिए। एसएसपी ने थानाध्यक्ष कागारौल को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
न्यू आगरा क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की शादी कागारौल निवासी युवक से वर्ष 2018 में हुई थी। शादी के बाद से पति और पत्नी के बीच में अनबन शुरू हो गई, जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर चली आई। सोमवार को वह एसएसपी के सामने पेश हुई। महिला एसएसपी से बोली साहब मुझे बुलेट दिला दीजिए। मुझे पति नहीं चाहिए बुलेट चाहिए। एसएसपी ने उसकी बात को गंभीरता से सुना और थानाध्यक्ष कागारौल को कार्रवाई के निर्देश दिए।